28.4 C
Patna
Friday, March 28, 2025
spot_img

लव जिहाद’ के जाल में आने से पहले हिन्दू युवतियों धर्मशिक्षा लेकर ही धर्माचरण पर विचार करें

लव जिहाद’ के जाल में आने से पहले हिन्दू युवतियों धर्मशिक्षा लेकर ही धर्माचरण पर विचार करें

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना ::

‘शरिया (इस्लामी) कानून के अनुसार मुसलमान परिवार में विवाह के उपरांत धर्मांतरित हिन्दू महिलाओ का उनकी संपत्ति में और अन्यत्र भी कोई अधिकार नहीं है। लेकिन हिन्दू कानून के अनुसार विवाह उपरांत हिन्दू महिलाओ के अनेक अधिकार हैं ।

विभिन्न प्रकार के जिहाद के जैसा ही ‘लव जिहाद‘ भी जिहादियों द्वारा चलाया जा रहा हिन्दू समाज के विरुद्ध एक प्रकार का ‘युद्ध‘ है। ‘लव जिहाद‘ में सामान्य घर की हिन्दू युवतियों और महिलाओं को एक षडयंत्र के तहत इस्लाम धर्मालम्बी अपना नाम हिन्दू रखकर, अपने को हिन्दू बताकर विवाह कर लेता है। अब तो लव जिहाद के मकड़जाल में, खेल जगत, सिनेमा जगत, कालेज-स्कूल के हिन्दू युवतियों और लड़कियों फँस चुकी है और फँसाई जा रही है। लवजिहाद के बाद इन हिन्दू युवतियों और लड़कियों का भयानक शोषण किया जा रहा है। ऐसे हिन्दू युवतियों और लड़कियों को जिहादी संकट को ध्यान में रखकर और धर्मशिक्षा लेकर धर्माचरण करने की आवश्यकता है।

‘लव जिहाद‘ के विरोध में केन्द्र सरकार से लगातार कानून बनाने की माँग लगातार उठ रहा है। इतना ही नही, राज्य सरकारों ने भी अपने अपने राज्यों में ‘लव जिहाद‘ विरोधी कानून तैयार करने और लागू करने में लग गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार ने ‘लव जिहाद‘ विरोधी कानून को लागू किया है। गुजरात सरकार भी ‘लव जिहाद’ कानून लागू करने की तैयारी में है ।

‘लव जिहाद‘ के कारण केवल भारत की ही नहीं, बल्कि भारत के बाहर की हिन्दू एवं सिख युवतियों का भी धर्मांतरण हुआ है, जिससे हिन्दू परिवार व्यवस्था पर गंभीर परिणाम हुआ है ।

लोगों का कहना है कि ‘लव जिहाद‘ का अस्तित्व यदि नहीं है, तो ‘लव जिहाद‘ विरोधी कानून को विरोध क्यों हो रहा है। जबकि ‘लव जिहाद‘ के दूरगामी प्राणघातक परिणाम हो सकते हैं। इसलिए ‘लव जिहाद‘ के माध्यम से हिन्दू युवतियों और महिलाओ का धर्मांतरण को रोकने और ‘लव जिहाद‘ के षड्यंत्र से युवतियों को बचाने में अभिभावकों का दायित्व और धर्मशिक्षा की आवश्यकता है। फिल्मों के माध्यम से भी ‘लव जिहाद‘ को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, इसलिए धर्मांतरण विरोधी कानून की आवश्यकता है।

‘लव जिहाद‘ के संदर्भ में मुसलमान और धर्मनिरपेक्ष लोग तर्क देते हैं कि ‘विवाह करनेवाली हिन्दू युवती और मुसलमान युवक को किससे विवाह करना है, यह उनका संवैधानिक अधिकार है। लेकिन जब उनके सामने जब यह कहा जाता है कि ‘समान नागरिक कानून‘, ‘गोहत्या रोकना‘, जैसे अनेक विषय हैं, तब मुसलमान और धर्मनिरपेक्षतावादी संविधान की बात न कर हिन्दू अल्पसंख्यकों की भावनाओ का विचार करें, ऐसी बातें करने लगते हैं । संक्षेप में कहा जाय तो हिन्दुओ की भावनाओ का कहीं भी विचार नहीं किया जाता और सहजता से विषय बदल दिया जाता है ।

हिन्दू युवतियों को चाहिए कि जबतक क़ानून भी बन जाताहै तबतक ऐसे विविध संकट का ध्यान रखें और धर्मशिक्षा लेकर ही धर्माचरण पर विचार करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!