16 जून से बिहार में शुरू होगा अनलॉक-2, मिलेगी और बड़ी छूट, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिए संकेत

16 जून से बिहार में शुरू होगा अनलॉक-2, मिलेगी और बड़ी छूट, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिए संकेत

राकेश कुमार
जून 13, 2021

पटना: बिहार में अनलॉक-2 की शुरुआत 16 जून से हो रही है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में अनलॉक-2 में कुछ और छूट के संके‍त दिए हैं। 15 जून की रात 12 बजे तक अनलॉक-1 प्रभावी रहेगा। इसके पहले अनलॉक-2 में दी जानेवाली छूट पर व्‍यापक विमर्श जारी है। अनलॉक-1 की भी समीक्षा हो रही है। सीएम नीतीश कुमार खुद कई जगह घूमकर देखेंगे कि आम लोग अनलॉक-1 के गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कर रहे हैं या नहीं। इस बार अनलॉक-2 में कई छूट मिलने की संभावना है। आज 13 जून को सीएम सभी जिलों के डीएम से अनलॉक के संबंध में फीडबैक लेंगे। अंत में उच्‍च अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन ग्रुप की बैठक में अनलॉक-2 में मिलनेवाली छूट पर फैसला हो जाएगा फिर सीएम सबसे पहले अपने ट्विटर हैंडल पर फैसला शेयर करेंगे। इस बार अनलॉक-2 का आदेश 15 दिनों तक प्रभावी रहने की संभावना है। इसी बीच शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने ट्वीट किया है कि बिहार में कोविड की रफ्तार यूं ही घटती रही तो जुलाई से स्‍कूल-कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो सकती है।

आइए जानते है अनलॉक-2 में किन किन छूट की भी प्रबल संभावना है….

सभी तरह के दुकानों व प्रतिष्‍ठानों को रोज एक समय सीमा तक दुकान खोलने की छूट मिल सकती है।

मॉर्निंग वॉक और बच्‍चों के खेल , मनोरंजन के लिए पार्क खुल सकते हैं।

धार्मिक स्‍थलों को कुछ बंदिशों के साथ छूट मिल सकती है।

शादी-विवाह व श्राद्ध में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने की छूट मिल सकती हैै।

होटल व रेस्‍टोरेंट में 25 से 50 फीसद लोगों के साथ खाना सर्व करने की छूट दी जा सकती है।

स्‍कूलों को फिलहाल बंद ही रखा जाएगा। जुलाई में स्‍कूल शुरू करने का फैसला लिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment