स्थानीय भद्रघाट, एस डी ओ लेन स्थित सूर्यांचल भवन मेंराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सुबोधनंदन सिन्हा की माता स्व०सुशीला देवी को श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया

पटनासिटी
स्थानीय भद्रघाट, एस डी ओ लेन स्थित सूर्यांचल भवन मेंराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सुबोधनंदन सिन्हा की माता स्व०सुशीला देवी को श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया।
स्व०सुशीला देवी को श्रद्धांजलि देते उनके चित्र पर कई गण मान्य अतिथियों ने अच्छे विचार दिए। 87 वर्षीय माता स्वरूप अपने, परिवार और समाज का बहुत ख्याल रखती थी। साथ ही लोगो के दुख दर्द को सुन कर उसका समाधान करती थी।धर्म परायण,प्रेम,स्नेह, सहानुभूति,प्राणुभूति आदर सम्मान देने वाली महिला थी।
लोगो को अच्छी भावना सिखाती थी।
स्व०सुशीला देवी कहती थी की लोग सही व्यक्तित्व का विकास करे।धर्म नैतिकता सिखाती है। सभी में नैतिकता होनी चाहिए।सयुक्त परिवार की पक्ष धर रही आजीवन।तभी तो इनका संयुक्त परिवार आजतक मौजूद है।
स्व०सुशीला देवी के चित्र पर माल्यार्पण करने वालो में समाज सेवी रमेश रजक,संस्कृतिकर्मी अनिल रश्मि, सांस्कृतिक पुरुष एव पत्रकार विश्वमोहन चौधरी”सन्त”,गिटार वादक प्रवीण बादल स्व०सुशीला देवी के बड़े लड़के सुबोधनंदन सिन्हा,छोटे बेटे प्रमोद नंदन, पुत्रबधु तृप्ति और नीतू, पौत्र संदीप,सुमित और विपुल, पोती रिया और उसके पति ऋषि सिन्हा के साथ साथ दर्जनों परपोत्र और परनाती आदि ने पुष्प अर्पित किए।

Related posts

Leave a Comment