बिहार में 10 दिन मे करीब आधे हो गये नये संक्रमित बीते 24 घंटे में आए 7494 नये मामले

राकेश कुमार
पटना

बिहार में 10 दिन में करीब आधे हो गए नए संक्रमित, बीते 24 घंटे में आए 7494 नए मामले

पटना: बिहार में लॉकडाउन लगे हुए 10 दिन हुए है और लॉकडाउन का असर है कि 10 दिन में संक्रमण के नए केस करीब-करीब आधे हो गए हैं। पांच मई के पहले तक सूबे से एक दिन में अमूमन 15 हजार से लेकर 13 हजार संक्रमित मिल रहे थे। पांच मई को लॉकडाउन प्रभावी होने के बाद तीसरे दिन यानि 7 मई से इनमें कमी आनी शुरू हो गई। करीब 10-11 दिन के बाद शुक्रवार को मामले आधे हो गए हैं। प्रदेश से 7494 नए संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना से शुक्रवार को 967 नए संक्रमित मिले। अब राज्य में एक्टिव केस घटकर 90 हजार के नीचे आ गए हैं। गुरुवार से शुक्रवार के बीच स्वास्थ्य विभाग ने 108326 टेस्ट करने का दावा किया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे में गंभीर रूप से संक्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में स्वास्थ्य दर में तेजी से उछाल आ रहा है। पहले जहां स्वास्थ्य दर 77 फीसद तक पहुंच गई थी वह अब 75.38 फीसद है इसकी वजह से लोग तेजी से स्वस्थ हो रहे है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार विगत 10 दिनों से प्रतिदिन 11 हजार से ज्यादा लोग प्रतिदिन स्वस्थ हो रहे हैं। शुक्रवार को विभाग ने 14151 लोगों के स्वस्थ होने की जानकारी दी। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस घटकर 89563 रह गए हैं।

बिहार में कोरोना को पराजित करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है फिर भी मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहें हैं।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे में गंभीर रूप से संक्रमित और 77 लोगों की जान गई है। बीते 14-15 महीने में 3670 लोगों की जान संक्रमण से गई है।

Related posts

Leave a Comment