काबुल मे ईद खून से रंग गई नमाज़े जुमा के दौरान मस्जिद मे धमका 12 की मौत

काबुल में ईद ख़ून से रंग गई, नमाज़े जुमा के दौरान मस्जिद में धमाका, 12 की मौत
अफ़ग़ानिस्तान के काबुल प्रांत में ईदे फ़ित्र के दूसरे दिन एक मस्जिद में नमाज़ के दौरान होने वाले बम धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है।
अफ़ग़ान पुलिस ने बताया है कि काबुल प्रांत के शकर दर्रा इलाक़े की एक मस्जिद में जुमे की नमाज़ के दौरान बम का एक धमाका हो गया जिसमें कम से कम 12 नमाज़ी शहीद और 15 अन्य घायल हो गए। यह धमाका ईदे फ़ित्र के जश्न के दूसरे दिन हुआ है। जानकार सूत्रों ने अफ़ग़ान न्यूज़ एजेंसी आरियाना को बताया कि बम, मस्जिद की मेहराब में लगाया गया था। अभी तक किसी भी गुट ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।

ईदुल फ़ित्र के दौरान तीन दिन के संघर्ष विराम की घोषणा करने वाले तालेबान गुट ने इस धमाके की निंदा करते हुए कहा है कि इस धमाके में उसकी किसी भी तरह का हाथ नहीं है। यह धमाका ऐसे समय में हुआ है जब पिछले हफ़्ते ही राजधानी काबुल में एक गर्ल्ज़ स्कूल के बाहर धमाके हुए थे जिनमें दर्जनों छात्राओं समेत 80 लोग मारे गए थे। तालेबान ने उस धमाके में भी अपने लिप्त होने का खंडन किया था

Related posts

Leave a Comment