पप्पू यादव जी की गिरफ्तारी के विरोध में महिला विकास सेवा संस्थान बैठेगी धरने पर
महिला विकास सेवा संस्थान की नगर अध्यक्ष रानी पासवान जी के साथ पूरी टीम कल सुबह 10 बजे श्री चंद्र मंदिर पर धरने पर बैठेगी पप्पू यादव जी की गिरफ्तारी के विरोध में
पप्पू जी की गिरफ्तारी
ये साबित करती हैं कि सरकार के गलत काम के खिलाफ आवाज उठाइयेगा तो आपको जेल में डाला जाएगा हमलोग तैयार है जेल में डालिये लेकिन गलत के खिलाफ कोई भी पार्टी और कोई भी जाति के नेता हो जो आवाज उठाएगा हमलोग उसके साथ है सभी भाइयो से आग्रह है कि आपलोग समय से उपस्थित होकर सच का साथ दे और आज चुप रहेंगे तो कोई भी अब समाजसेवा नही कर पाएंगा इसलिए आग्रह है कि सभी लोग इस गलती के खिलाफ आवाज बुलंद करे उक्त बातें महिला विकास सेवा संस्थान के संस्थापक गोविंद जयसवाल ने कहीं