राकेश कुमार (पटना)
मई 11, 2021
पूर्व सांसद पप्पू यादव को मधेपुरा जेल भेजा गया, 32 साल पुराने मामले में हुई है गिरफ्तारी
पटना: जाप सुप्रीमो व मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद बिहार का सियासी पारा अचानक बढ़ गया है। पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में पक्ष और विपक्ष हर तरफ से सरकार पर हमला शुरू हो गया है।
इस बीच खबर है कि मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना में दर्ज एक मामले को लेकर वहां की पुलिस पटना पहुंचकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को अपने साथ ले गई। मधेपुरा जाने से पहले पप्पू यादव ने पटना में कहा कि उन्हें कहीं भी डिटेन कर लिया जाए लेकिन कम से कम कोरोना के समय में जेल नहीं भेजा जाए।
पूर्व सांसद यादव की 32 साल पुराने मामले में गिरफ्तारी हुई है। कुमारखंड थाना क्षेत्र के 9 /89 मामले में जाप सुप्रीमो की गिरफ्तारी हुई है।
इस गिरफ्तारी के खिलाफ नीतीश सरकार में मंत्री मुकेश साहनी व सत्ता पक्ष के नेता जीतन राम मांझी ने अपनी आवाज बुलंद की है। वहीं, पप्पू यादव की पत्नी व पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार से पप्पू यादव की अविलंब रिहाई की मांग की है।