कोरोना काल में मास्क और सैनिटाइज़र के अलावा एक और चीज़ सुनी जाती है

राकेश कुमार

कोरोना काल में मास्क और सैनिटाइज़र के अलावा एक और चीज़ सुनी जाती है

“सोशल डिस्टन्सिंग। ऐसे में पटना बिहार बाल भवन किलकारी के दो बाल शोधकर्ता अभिजीत कुमार एवं अर्पित कुमार ने एक डिवाइस तैयार की है । यह IR Sensitivity पर आधारित है जिससे आपके एक मीटर की दुरी पर अगर कोई दूसरा आता है तो इस डिवाइस का सेंसर उसकी टेम्परेचर को भांप जाता है और एक अलार्म बजा देता है।

कोई भी इंसान इस डिवाइस को अपने पास रख सकता है। केंद्र सरकार ने इसे पेटेंट की मंजूरी दे दी है। अभिजीत कुमार और अर्पित कुमार लॉकडाउन में ही इस डिवाइस को तैयार करने में लग गए थे और बहुत कम समय में इस डिवाइस को तैयार किया। कम उम्र में इन दोनों बच्चों ने जो हुनर दिखाया है वह सही में कबीले तारीफ़ है। अभिजीत कुमार और अर्पित कुमार पर पटना बिहार बाल भवन किलकारी को भी गर्व है।

Related posts

Leave a Comment