बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज दोपहर बाद 3:30 बजे जारी करेगी मैट्रिक रिजल्ट

राकेश कुमार
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज दोपहर बाद 3:30 बजे जारी करेगी मैट्रिक रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने ट्वीट करते हुए बताया है कि बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट कब और कितने बजे जारी किया जाएगा.
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे 16.8 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. बीएसईबी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021, 5 अप्रैल की दोपहर 3:30 बजे जारी करेगा। बीएसईबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रविवार की शाम बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट की तारीख और समय बताया गया है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के ट्वीट में लिखा है, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 के रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी कल 5 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे करेंगे। इस मौके पर उनके साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी उपस्थित होंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगी
जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboarodnline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. छात्र काफी उत्सुकता के साथ रिजल्ट की तारीख और वक्त का इंतजार कर रहे थे. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने घोषणा की है कि बोर्ड कोविड-19 महामारी के कारण कल प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं करेगा हर साल बीएसईबी रिजल्ट घोषित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करता है.

टॉपर्स की सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। बीएसईबी ने टॉप 10 रैंक हासिल करने वाले टॉपर्स के सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. टॉपर्स के सत्यापन का काम साल 2017 के बाद से किया जा रहा है.
बीएसईबी ने परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच किया था. जिसके लिए कुल 16.8 लाख छात्रों ने पंजीकरण करवाया था. परीक्षा में करीब 16 लाख छात्र बैठे थे. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 24 मार्च, 2021 तक हुआ था. जिसके बाद छात्रों के स्कोरकार्ड तैयार किए गए।

इन वेबसाइट पर चेक करें बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट-
onlinebseb.in
biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in
biharboard.online
biharboard.ac.in.

वेबसाइट पर जाने के बाद छात्रों को कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रिजल्ट वाले टैब पर जाएं और बीएसईबी एनुअल सेकेंडरी रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक कर दें. फिर अपना रोल नंबर, कोड दर्ज करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें इसके बाद आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. आप चाहें तो यहां से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. भविष्य की सुविधा के लिए रिजल्ट का प्रिंट लेने की सलाह दी जाती है

Related posts

Leave a Comment