पूर्व नौकरशाह ऑर बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक अजय प्रकाश पाठक ऑर अध्यक्षा मंजुबाला पाठक के चंपारण भ्रमण का कार्यकर्म

पूर्व नौकरशाह ऑर बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक अजय प्रकाश पाठक ऑर अध्यक्षा मंजुबाला पाठक के चंपारण भ्रमण का कार्यकर्म—

दिनांक 24/01/2021 को हवाई मार्ग से गोरखपुर फिर रात्री में सड़क मार्ग से अपने पैतृक निवास बड़गो आएंगे।

  • 25/010/210को नरकटियागंज, रामनगर, के अलग अलग पंचायतों में लोगों से मिलन जुलन कार्यकर्म करेंगे ऑर चेंगौना गांव में स्वर्गीय हंकार मनी तिवारी के घर मूर्ति अनावरण कार्यकर्म में भाग लेंगे।
  • 26/01 को नरकटियागंज ट्रस्ट ऑफिस में झंडोतोलन कार्यकर्म करेंगे ऑर चनपटिया प्रखंड के मिश्रौली चौक पर ट्रस्ट के कार्यकर्ता प्रशांत द्वारा आयोजित झंडोतोलन कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे ऑर महिलाओं के बीच कम्बल आदि का वितरण करेंगे।
    – ऑर मंटू मिश्रा मुखिया के घर उनके दिवंगत दादाजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे।
  • 27/01 को लॉरिया ऑर बगहा में लोगों से मिलन जुलन कार्यकर्म करेंगे तथा ट्रस्ट कर्मचारियों से मीटिंग करेंगे। ऑर लॉरीया प्रखंड स्थित सतवारिया के मुखिया भोला सिंह के घर पर हुए कार्यकर्म में भाग लेंगे ऑर गरीबों के बीच कम्बल वितरण करेंगे।
  • 28 /01 को बाबु धाम ट्रस्ट के बैनर तले अन्य कई जगहों सहित बेत्तिया में कार्यकर्म करेंगे। ऑर अधिकारियों से मिलकर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यकर्म की जानकारी लेंगे।
  • 29/01 नरकटियागंज प्रखंड स्थित भितिहरवा गांधी आश्रम में गांधी प्रतिमा का दर्शन करेंगे।ऑर लछनौता पंचायत में ट्रस्ट के सामुहिक संवाद नामक कार्यकर्म में भाग लेंगे ऑर गरीबों, विधवा ऑर विकलांगों के बीच कम्बल आदि का वितरण करेंगे।
  • 30/01 को नरकटियागंज प्रखंड के अलग अलग पंचायतों में लोगों से मिलन जुलन कार्यकर्म करेंगे।ऑर गांधी जी द्वारा लाया गया ग्राम स्वराज नामक संगोष्ठी में कुछ युवाओं के बीच एक कार्यकर्म करेंगे।
  • 31/01 को अपने पैतृक निवास बड़गों में पंचायत से आए हुए लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे और गरीबों के बीच वस्त्र और कम्बल आदि का वितरण करेंगे।
    पुनः वो सप्तक्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली को प्रस्थान कर जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment