जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 27 अगस्त :: बिहार सरकार के मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग, सुरेश शर्मा ने आज पटना के पत्रकार, फोटोग्राफर और समाजसेवियों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया। भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के तत्वावधान में अशोक नगर कंकड़बाग स्थित “राजा उत्सव मैरिज हॉल” में उक्त आयोजन सम्पन्न हुआ।
उक्त अवसर पर, पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता उपेन्द्र प्रसाद, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, ओबीसी मोर्चा के के महानगर अध्यक्ष मुकेश शाह, उपाध्यक्ष कुमार अभिषेक, उभरता बिहार मासिक पत्रिका के संपादक राजीव रंजन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
उक्त अवसर पर नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी में सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी कोरोना योद्धाओं ने बखूबी समाचार, पोटोग्राफी और समाज सेवा के माध्यम से लोगों के बीच दे रही है। इस सहयोग के लिए उन्हें सम्मानित करते हुए खुशी हो रही है।
“कोरोना योद्धा सम्मान” समारोह की अध्यक्षता करते हुए ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष मुकेश शाह ने कहा कि समाज में जिन लोगों ने कोरोना जैसे महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना, समाज में लोगों को जागरूक करने के लिए अपना सहयोग दिया है उसे सम्मानित करते हुए आज मुझे खुशी हो रही है।
उक्त अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता उपेन्द्र प्रसाद ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी में भी अपने व्यस्ततम समय को निकाल कर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए मंत्री जी, विधायक जी उपस्थित हुए। ओबीसी मोर्चा के पटना महानगर अध्यक्ष ने लोगों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया है इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं।
नगर विकास एवं आवास मंत्री, पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता तथा विधायक ने सामूहिक रूप से प्रशस्ति पत्र, प्रतिक चिन्ह और अंग वस्त्र देकर
प्रधान संपादक (आराधना न्यूज) धीरेन्द्र गुप्ता, समाचार संपादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पत्रकार रविकांत शुक्ल, रजनीश, कृष्ण नन्दन, अंकुश, फोटो जर्नलिस्ट में सुनील कुमार, दिनेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, प्रभात कुमार, अनिल कुमार, जय प्रकाश तथा समाजसेवी में साईं की थाली के अशोक शर्मा, वसंत थिरानी शामिल थे।
समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का लोगों ने पालन किया गया।