कोरोना को सैनिटाईज़ेशन से खत्म करेंगे-अजय प्रकाश पाठक

वीरवार को अपने सैनिटाईइजेशन अभियान को एक नया आयाम देने के लिए बाबू धाम ट्रस्ट प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुँची।नगर निगम वाराणसी के निकट जानकी इंटरनेशनल से सैनिटाईजेशन प्रोग्राम की शुरुवात की।मीडिया को संबोधित करते हुए बाबू धाम ट्रस्ट के संस्थापक अजय प्रकाश पाठक ने कहा”हम लगातार चार महीनों से देश के विभिन्न हिस्सों में सैनिटीजशन कर रहे है।अब इसी कड़ी में हम वाराणसी पहुँचे है।आप सबके साथ कि आवश्यकता है।हम वाराणसी को कोरोना मुक्त करने आये है”…बाबू धाम ट्रस्ट के साथ कर्मा फाउंडेशन ने भी सैनिटीजशन के लिए हाथ मिलाया है।

लोकडौन के समय से ही बाबू धाम ट्रस्ट ने घरों,मुहल्लों को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है।इस कड़ी में बाबू धाम ट्रस्ट ने बिहार,उत्तर प्रदेश और दिल्ली के हॉटस्पॉट घोषित हो चुके जिलों में सैनिटाइजेशन का काम किया है।इसके अलावा साबुन,मास्क और सैनिटीज़र का वितरण किया है।लगभग एक लाख लोगों तक राशन पहुचाने का कार्य किया है।मजदूर जब पैदल ही अपने घरों को निकल गए थे तब बाबू धाम ट्रस्ट ने कम्युनिटी किचन के तर्ज पर लोगो को भोजन कराने का कार्य भी किया था।
वैसे तो पूरा देश और देश की विभिन्न सरकारें भी कोरोना से लड़ाई में अपना सब कुछ झोंक चुकी है।पर बाबू धाम ट्रस्ट ने जिस तत्परता के साथ लोकसेवा का कार्य किया है वो काबिल ए तारीफ है।सीमित संसाधनों के साथ जिस तरह का जज़्बा बाबू धाम ट्रस्ट ने दिखाया है वो लोगो को लोकसेवा की नज़ीर पेश करती रहेगी।बाबू धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजूबाला पाठक ने बताया कि अभी झारखण्ड,हरियाणा, गुजरात,महाराष्ट्र और कोरोना से पीड़ित राज्यो में हमारी टीम जाएगी और वहां भी सैनिटीजशन के कार्यो को संपादित करेगी।सुरक्षा मानकों के सवाल का भी उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हम सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखते है और लोगो को सोशल डिस्टेनसिंग, और मास्क की उपयोगिता भी बताते है।इसके अलावा हाथों को कैसे धोए ये भी लोगो को बताते है।हमारा बस एक ही उद्देश्य है कि कोरोना को हिंदुस्तान के बाहर करना है और लोगो को कोरोना से बचाना है।

Related posts

Leave a Comment