24 C
Patna
Sunday, March 23, 2025
spot_img

कांग्रेस ने लालू-राबड़ी राज की पालकी ढोई, जघन्य अपराधों पर भी रही चुप- सुशील मोदी

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच अब बयानबाजी तेज हो गई है. इसी क्रम में बीजेपी के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) ने शनिवार को कांग्रेस को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से गठबंधन करने के लिए आड़े हाथों लिया. मोदी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस ने लालू प्रसाद (Lalu Yadav) और राबड़ी देवी (Rabri Devi) के राज की पालकी ढोई है.

उन्होंने कहा कि साथ ही कांग्रेस बिहार में आरजेडी के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से लेकर पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव तक के जघन्य अपराधों पर चुप रही है.

सुशील मोदी ने कहा, “सोनिया-राहुल की पार्टी महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस की मौजूदगी में साधुओं की हत्या, राजस्थान के करौली (जयपुर) में पुजारी को जिंदा जलाया जाना व बारां में नाबालिग से दुष्कर्म की घटनाओं पर भी बोलने का साहस नहीं कर सकी है.”

उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ने जिन मुद्दों पर चुप्पी साधी और जैसे लोगों को टिकट दिया, उसके बाद उनके गठबंधन का वैचारिक दिवालियापन जाहिर हो गया है.

उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस अगर कोई घोषणापत्र लाना चाहती है, तो उससे पहले बताए कि उसने बिहार में खेती, व्यापार और उद्योग को चौपट कर महापलायन के लिए लाखों लोगों को मजबूर करने वाली राबड़ी सरकार का समर्थन क्यों किया था?

उन्होंने कहा, “क्या आरजेडी के साथ रहते हुए वह पलायन की दिशा पलटने वाला रोडमैप लागू कर सकती है?”

बीजेपी नेता ने कांग्रेस से सवाल करते हुए पूछा, “कांग्रेस शासित राजस्थान और महाराष्ट्र में कोरोना काल में फंसे बिहार के लोगों के साथ बदसलूकी क्यों हुई? क्या कांग्रेस किसान सम्मान निधि और गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन देने वाली योजना को बिहार में लागू करने से रोक देगी?”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!