पटना: बिहार की राजधानी पटना में रेल पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान के दौरान आठ करोड़ रुपए से भी अधिक का सोना बरामद किया है. न सिर्फ सोना बल्कि 2 लाख रुपए की नगदी भी रेल पुलिस ने बरामद की है. बताया जा रहा है कि सोना व नगदी रुपए व्यक्ति कोलकता से ला रहा था.
रेल पुलिस ने सोना की बरामदगी के बाद युवक को हिरासत में ले लिया है. युवक पटना के बाकरगंज इलाके का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर विशेष जानकारी लेने की कोशिशि में लगी हुई है.
पुलिस ने आयकर विभाग को इसकी सूचना दी. आयकर विभाग सूचना मिलने के बाद अपनी तरफ से जांच में जुटी हुई है. बता दें कि युवक के पास से 18 किलो से अधिका का सोना बरामद हुआ है जिसकी कीमत आठ करोड़ से अधिक की आंकी गई है.
मालूम हो कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है. इससे पहले प्रशासन प्रशासनीय व्यवस्था को चाक चौबंद करने में लगी हुई है. इसको लेकर लगातार वाहन चेकिंग, ट्रेनों में सख्ती और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस को आठ करोड़ का सोना बरामद होना, बताता है कि पुलिस को और सख्ती बरतने की जरूरत है.