बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार के लिए दूसरे चरण के उम्मीदवार तय किए

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar vidhansabha election) को लेकर शनिवार को बीजेपी मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मौजूदगी में हुई इस बैठक में दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी. पार्टी रविवार से दूसरे चरण की सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. इससे पहले बीजेपी पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की कुल दो लिस्ट जारी कर चुकी है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, शाहनवाज हुसैन, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया.

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 94 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं. शुक्रवार से ही इन सीटों के लिए नामांकन भी शुरू हो गया है. दूसरे चरण की सीटों के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा पहले ही हो चुका है. बीते दिनों जेडीयू और बीजेपी की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में सीटों के बंटवारे की आधिकारिक घोषणा हुई थी.

इसके मुताबिक, जेडीयू 122 तो बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जेडीयू ने अपने कोटे में से सात सीटें हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को दी हैं तो बीजेपी ने अपने कोटे से 11 सीटें विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को दी है.

Related posts

Leave a Comment