बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार का निधन, बॉलीवुड में दौड़ी शोक की लहर

बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार का निधन, बॉलीवुड में दौड़ी शोक की लहर

राकेश कुमार
जुलाई 7, 2021

बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह निधन हो गया। 98 वर्ष की उम्र में दिलीप कुमार ने आज सुबह 7.30 बजे अंतिम सांस ली।

दिलीप कुमार ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके निधन से बॉलीवुड के गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। काफी समय से सांस लेने में दिक्कत की वजह से वह अस्पताल में बार-बार एडमिट हो रहे थे। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पार्कर ने निधन की जानकारी दी है। दिलीप कुमार के अंतिम पलों में उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो उनके साथ रहीं और उनका खास ख्याल रख रही थीं। सायरा सोशल मीडिया पर फैंस को लगातार दिलीप कुमार का हेल्थ अपडेट भी दे रही थीं।

बॉलीवुड के ‘ट्रेजेडी किंग’ के रूप में जाने जाने वाले दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमाप का करियर छह दशकों से लंबा था। उन्होंने अपने करियर में 65 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और उन्हें ‘देवदास’ (1955), ‘नया दौर’ (1957), ‘मुगल-ए-आजम’ (1960), ‘गंगा जमुना’ (1961) क्रांति’ (1981) और ‘कर्मा’ (1986) जैसी फिल्मों में किए गए शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्हें आखिरी बार 1998 में ‘किला’ में देखा गया था।

Related posts

Leave a Comment