मुजफ्फरपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में घुसकर दिनदहाड़े 6.82 लाख की लूट, फायरिंग करते हुए लुटेरे फरार

मुजफ्फरपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में घुसकर दिनदहाड़े 6.82 लाख की लूट, फायरिंग करते हुए लुटेरे फरार

राकेश कुमार
जुलाई 8, 2021

बिहार के मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक लूटने का मामला सामने आया है। गुरुवार को दोपहर 12 बजे के करीब भारतीय स्‍टेट बैंक की रेपुरा बाजार शाखा में घुसे हथियारों से लैस 6 अपराधियों ने करीब 6.82 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है। वारदात के बाद ये लुटेरे लोगों की आंखों के सामने से हथियार लहराते और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। लुटेरे दो बाइक पर आए थे। उन्‍होंने मास्‍क और हेलमेट पहन रखा था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक कर्मियों से जानकारी लेने के बाद बताया कि कैश काउंटर से 6.80 लाख रुपए लूटे गए हैं। बैंक में लूट की इस वारदात की जानकारी तुरंत आसपास के लोगों को हो गई थी। लोगों ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन उनके हाथ में असलहे देखकर रुक गए। लोग एक दीवार की ओट में खड़े होकर लुटेरों को ललकारने लगे लेकिन लुटेरे असलहे लहराते हुए और फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। इस दौरान कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया। वीडियो में लुटेरे बैंक के बाहर हथियार लहराते नज़र आ रहे हैं।

घटना की जानकारी पर एसडीपीओ सरैया, सरिया थाना और डीआईयू की टीम भी मौके पर पहुंची है। बैंक में लगातार छानबीन की जा रही है।

एसडीपीओ रंजेश कुमार शर्मा ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। बैंक अधिकारियों और वारदात के वक्‍त बैंक में मौजूद एक दर्जन से अधिक ग्राहकों से भी पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर घटना के बाद रेपुरा बाजार में अफरातफरी मची हुई है। स्थानीय लोग बड़ी संख्‍या में बैंक के बाहर जुटे हुए है। पुलिस ने मामले के जल्‍द खुलासे का दावा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *