बिहार में 55 मतगणना केन्द्रों पर मतों की गिनती के लिए सभी तैयारियां पूरी

बिहार में 55 मतगणना केन्द्रों पर मतों की गिनती के लिए सभी तैयारियां पूरी

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 09 नवम्बर :: बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 की मतदान 243 सीटों के लिए 28 अक्टूबर, 03 नवम्बर और 07 नवम्बर को तीन चरणों में सम्पन्न हो गया है। सभी चरणों की मतगणना 10 नवम्बर को होना है। मतगणना के लिए भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। बिहार के 38 जिलों में 55 मतगणना केन्द्र बनाए हैं।

मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने खास कदम उठाए हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान के बाद ईवीएम को जहां सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है, वहीं मतों की गिनती का काम त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगा।

पश्चिम चंपारण (12 सीटों), गया (10 सीटों), सीवान (8 सीटों) और बेगूसराय (7 सीटों) की मतगणना के लिए चार-चार मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। शेष जिलो में एक या दो मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। राजधानी पटना की सभी 14 सीटों की गिनती एक ही जगह होगी। इसके लिए ए0एन0 कॉलेज में मतगणना केन्द्र बनाया गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के अनुसार, स्ट्रांग रूम और मतगणना केन्द्रों के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली स्थापित की गई है। सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) और जिला पुलिस को तैनात किया गया है। सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है। ईवीएम को सभी जिलों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। ईवीएम के साथ कोई छेड़खानी न हो सके, इसके लिए
विभिन्न दलों के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी की निगरानी में लगे हुए हैं।

मतगणना कार्य निरंतर एवं निर्बाद्ध गति से संपन्न कराने के लिए मतगणना केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों/दंडाधिकारी सहित अन्य कर्मियों को प्रतिनियुक्त की गई है। इन लोगों को निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निदेश/नियमों के आलोक में मतगणना कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। इन्हें
पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना के क्रम में विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरतने का भी निदेश दिया गया।वज्रगृह खोलने के समय सीमा का सख्ती से अनुपालन, मतगणना केन्द्र के अन्दर और बाहर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, कोविड-19 के मानकों यथा थर्मल स्कैनिंग, हैंड सेनेटाईजर एवं मास्क आदि सुनिश्चित करना, मतगणना केन्द्र पर पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई एवं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, विडियोग्राफी एवं अल्पाहार की सुचारू व्यवस्था हो सुनिश्चित कराने का भी निदेश दिया गया है।

पटना जिले के 14 विधानसभा सीटों की मतगणना पटना के ए0एन0 कॉलेज में होगा। ए0एन0 कॉलेज में तैयारी चाक चौबंद है। थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था यहां रखी गई है। पारा मिलिट्री की टुकड़ियों की तैनाती की गई है।

Related posts

Leave a Comment