बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर तीन चरणों में मतदान संपन्न

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर तीन चरणों में मतदान संपन्न

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर तीन चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है. सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है. मंगलवार 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसी दिन ये तय हो जाएगा कि बिहार की जनता ने किसे अपना प्रतिनिधि चुना है. चुनाव नतीजे आने से पहले अधिकांश प्रत्याशी भगवान की शरण में पहुंचते दिखाई दे रहे हैं. बिहार के भागलपुर जिले की सुल्तानगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी ललन कुमार यादव सोमवार को मंदिरों और मजारों पर अर्जी लगाकर जीत की दुआएं मांगने पहुंचे. ललन यादव ने सोमवार सुबह सबसे पहले भागलपुर जिले के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक अजगैवीनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया. इसके बाद माता काली के मंदिर पहुंच जीत के लिए प्रार्थना की. इसके बाद ललन यादव सीधे कासिमपुर स्थित मजार पर पहुंचे और चादर चढ़ाकर अपनी जीत के लिए दुआएं मांगी.

बता दें कि महागठबंधन के सीट बंटवारे के फार्मूले सुल्तानगंज विधानसभा सीट कांग्रेस के हिस्से में आई थी. यहां से कांग्रेस पार्टी ने ललन यादव को उम्मीदवार बनाया था. ललन यादव अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे, उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार महागठबंधन को जिताने का संकल्प लिया है.

हाल में आए एक्जिट पोल के नतीजों में ये बात दिखाई भी दे रही है. ललन कुमार ने तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी की विचारधारा से असहमत हुआ जा सकता है लेकिन इस बात से हर कोई सहमत है कि 31 साल के नौजवान ने बिहार की बड़ी आबादी का भरोसा जीता, उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पूरे चुनाव में सब पर भारी पड़े.

Related posts

Leave a Comment