RJD नेता शिवानंद तिवारी ने कहा, नीतीश जी, कब तक अपमान सहते रहेंगे, साहस दिखाकर फैसला लें

पटना. अरूणाचल प्रदेश में जेडीयू के छह विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद बिहार (Bihar) की राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. विपक्ष जेडीयू को इस मुद्दे पर घेर रहा है. आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने भी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को सलाह दी है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि देखना होगा कि नीतीश कुमार कब तक अपमान सहते रहते हैं.

शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने कहा कि विधानसभा के चुनाव (Bihar Assembly Election) में भाजपा ने जिस प्रकार नीतीश का इलाज करने के लिए चिराग पासवान (Chirag Paswan) का इस्तेमाल किया उसका मकसद क्या था, यह धीरे-धीरे खुलने लगा है. अब देखना है कि नीतीश कुमार कब तक और कितना अपमान सहते है. अगर वे साहस दिखा कर कोई फैसला लेते हैं तो हम उसका स्वागत करेंगे.

आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने कहा कि ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है. भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश में नीतीश कुमार की पार्टी के छह विधायकों को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल कर लिया. य़ह गठबंधन धर्म के साथ घात है. इसका संदेश स्पष्ट है. अब हमें नीतीश कुमार की कतई परवाह नहीं हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री दिल्ली में प्रधानमंत्री जी से मिले हैं. प्रधानमंत्री जी ने उनको कहा है कि बिहार की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताकर बहुमत दिया है, इसे भी समझने की जरूरत है. बता दें कि शुक्रवार को हुए इस घटनाक्रम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सवालों का जवाब नहीं दिया था.

Related posts

Leave a Comment