नीतीश कुमार को बड़ा झटका, JDU के छह विधायक BJP में शामिल, आरजेडी ने ली चुटकी

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) को अरूणाचल प्रदेश में बड़ा झटका लगा है. जेडीयू के छह विधायक शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गये. अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में जेडीयू के सात विधायक थे. सात विधायक में से छह बीजेपी में शामिल हो गये हैं.  वहीं जेडीयू विधायक के भाजपा ज्वाइन करने पर बिहार में आरजेडी ने भी चुटकी ली है.

अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के रमगोंग विधानसभा क्षेत्र के तालीम तबोह, चायांग्ताजो के हेयेंग मंग्फी, ताली के जिकके ताको, कलाक्तंग के दोरजी वांग्दी खर्मा, बोमडिला के डोंगरू सियनग्जू और मारियांग-गेकु निर्वाचन क्षेत्र के कांगगोंग टाकू ने शुक्रवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली. जेडीयू ने ने 26 नवंबर को डोंगरू सियनग्जू , दोरजी वांग्दी खर्मा और कांगगोंग टाकू को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था.

वहीं अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की घटना पर बिहार में आरजेडी (RJD) ने भी इस पर चुटकी ली है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी ने जो अरूणाचल प्रदेश में जेडीयू के साथ किया, वही बिहार में भी जेडीयू के साथ होगा. बीजेपी की कोशिश होगी कि वह जेडीयू के विधायकों को तोड़कर अपने पाले में लाया जाये.

वहीं इस घटना पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मीडिया के सवालों को टाल गये, मगर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने इसे एक गैर दोस्ताना कदम बताया है.

Related posts

Leave a Comment