पटना एम्‍स के रेजीडेंट डॉक्‍टरों ने दी हड़ताल पर जाने की चेतावनी, 20 बेड रिजर्व करने की मांग

राकेश कुमार, पटना
मई 21, 2021

पटना एम्‍स के रेजीडेंट डॉक्‍टरों ने दी हड़ताल पर जाने की चेतावनी, 20 बेड रिजर्व करने की मांग

पटना. बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि पटना एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल की चेतावनी दी है। रेजिडेंट डॉक्टरों ने खुद के लिए बेड रिजर्व करने की मांग की है। उन लोगों का कहना है कि कोविड पॉजिटिव हुए डॉक्टरों के लिए 20 बेड रिजर्व हो। रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि रेजिडेंट डॉक्टरों को संक्रमित होने पर बेड नहीं मिल रहा है। कोविड ड्यूटी के बाद 8 दिनों तक ऑफ देने की भी मांग की है। रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि मांगें पूरी नहीं होने पर 24 मई से सभी हड़ताल पर जाएंगे। दरअसल, बिहार में डॉक्टर्स भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। दो दिन पहले खबर सामने आई थी कि बिहार में कोरोना वायरस से 78 डॉक्टरों की अब तक मौत हो चुकी हैं। यही वजह है कि डॉक्टरों की अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता सता रही है।

Related posts

Leave a Comment