लालू की बेटी रोहिणी पर जीतन राम मांझी की बहु का करारा वार ‘ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू, ई बिहार हा बुझाईल’…….
राकेश कुमार, मई 21, 2021
लालू यादव की बेटी रोहिणी इन दिलों लगातार चर्चा में हैं। ऐसा लग रहा है मानों वो राजनीति में खुद को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। पिता लालू यादव को जमानत मिलने के बाद सोशल मीडिया पर रोहिणी की सक्रियता और राजनीतिक बयानबाजी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। पिछले दिनों बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बारे में आपत्तिजनक ट्वीट करने की वजह से वो चर्चा में थी। फिर उन्होने नीतीश सरकार पर हमला बोला। अब उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहु ने उन्ही की भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया है।
पिछले दिनों रोहिणी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया था, ’15 वर्षों से सत्ता में बैठकर, क्या मक्खी मार रहे थे..? एक भी लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगा सके, क्या समुद्र को भी.. बिहार लाने का इरादा था.. या बिहार को ही, प्रवासी मजदूरों की तरह, समुद्र के किनारे भेजने का इरादा था, जवाब दो कुर्सी कुमार… नहीं तो कुर्सी छोड़ दो। ‘
अब जीतन राम मांझी की बहु दीपा संतोष मांझी ने उन्हें सिंगापुरिया जाली डॉक्टर बताते हुए कहा कि ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू, ई बिहार हा बुझाईल। दीपा मांझी ने कहा, ‘ जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करते, 15 साल में तहार अम्मा-पप्पा कौ गो प्लांट लगईलन है हो सिंगापुरिया जाली डाक्टर? चोरी-डकैती करके डाक्टर बनलू आउर दूसर के ज्ञान सिखा रहल बाडू, ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू, ई बिहार हा बुझाईल।’
दीपा ने रोहिणी के भाई तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच के विवाद पर भी तंज कसते हुए कहा, ‘भाई पिटाए गली-गली, बहन बने बजरंग बली, भाभी को घर में पिटवाती हो, हे भ्रष्टाचार की रोहिणी, तुम इतना ज्ञान कहां से लाती हो? बिहार में एक और बेटी इंसाफ़ मांग रही है, जिसकी ज़िन्दगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी, क्या गलती थी ऐश्वर्या की जो तुम सब ने मिलकर उसे जलील किया,मारा पीटा?’