सुशील मोदी के साथ मे रहते हुए राजनाथ ने कुछ भी बोलने से किया इनकार ।
इसी के साथ सुशील मोदी युग का बिहार से अंत होता प्रतीत हो रहा —
सुशील मोदी :भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे ४० वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा। आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।
राजनाथ सिंह भी उपमुख्यमंत्री पद पर साधे चुपी ।
