28.4 C
Patna
Friday, March 28, 2025
spot_img

आवासीय क्षेत्र में लग रहे मोबाइल टावर के विरुद्ध जनहित याचिका

आवासीय क्षेत्र में लग रहे मोबाइल टावर के विरुद्ध जनहित याचिका

सहरसा :- जिले के नभहट्टा प्रखंड के अंतर्गत कासिमपुर पंचायत के धरमपुर गांव में आवसीय क्षेत्र में लग रहे मोबाइल टावर के विरुद्ध समाजसेवी रमेश शर्मा ने पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की है। रमेश शर्मा ने बताया कि धरमपुर वार्ड संख्या 14 में रुद्रानंद सिंह द्वारा आवासीय परिसर में मोबाइल टावर लगाया जा रहा है जो बिहार कम्युनिकेशन एंड टावर रिलेटेड स्ट्रक्चर रूल 2012 का उल्लंघन है। टावर से बीस फ़ीट की दूरी पर आंगनवाड़ी केंद्र है,जिसमे पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे आते हैं।

इसके अलावा गर्भवती महिला और धात्री भी आती हैं। टावर से निकलने वाले रेडिएशन से इन लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। इन्ही मांगो को लेकर नरेंद्र नारायण सिंह और ग्रामीणों ने सदर एसडीओ से इस टावर के निर्माण पर रोक लगाने की मांग को लेकर आवेदन दिया था। सदर एसडीओ ने जनस्वास्थ्य के मद्देनजर टावर निर्माण पर तत्काल रोक लगाते हुए अंचलाधिकारी नभहट्टा से जांच कर रिपोर्ट मांगी थी। लेकिन अंचलाधिकारी नभहट्टा ने अपनी जांच रिपोर्ट में तथ्यों की अनदेखी की।

उन्होंने अपने रिपोर्ट में टावर से तीस फ़ीट की दूरी पर चल रहे सरकारी जनवितरण प्रणाली की दुकान का ज़िक्र नही किया और ये भी नही बताया कि टावर परिसर में ही केरोसिन तेल के बड़े बड़े ड्राम रखे हैं। इसके अलावा सौ मीटर की दूरी पर विद्यालय का भी जिक्र इस रिपोर्ट में नही है। नरेंद्र नारायण सिंह ने अंचलाधिकारी के अपूर्ण रिपोर्ट के खिलाफ पुनः सदर एसडीओ के यहां आवेदन दिया और पुनः जांच की मांग की। नरेंद्र नारायण सिंह ने सारे तथ्य से समाजसेवी रमेश शर्मा को अवगत कराया। सारे तथ्य,वीडियो,फ़ोटो देखने के बाद रमेश शर्मा ने पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका डालने के फैसले किया है। जिसमे बिहार सरकार,रुद्रानंद सिंह और नभहट्टा अंचलाधिकारी के विरुद्ध जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने और गलत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आरोप लगाया गया है।

इसी को आधार बनाकर समस्त बिहार में आवासीय क्षेत्र में बने अवैध टावर और उससे जुड़े लोगों पर कारवाई को लेकर रमेश शर्मा न्यायालय की शरण मे गए हैं।

ज्ञात हो कि रुद्रानंद सिंह की जनवितरण प्रणाली की दुकान है। जिसमे भी अनियमितता की ढेर सारी शिकायतें हैं। रुद्रानंद सिंह और उनके पुत्र पवन कुमार सिंह के विरुद्ध शिकायत को लेकर रमेश शर्मा कल स्वास्थ्य विभाग,बाल बिकाश बिभाग तथा खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव से मिले। तीनों सचिव ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव ने रुद्रानंद सिंह के जनवितरण की दुकान में अनियमितता पर जांच कराकर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई का आश्वाशन दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!