बिहार सरकार ने 18 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान किया बन्द – शाम 7 बजे से 30 अप्रैल तक सभी दुकानें होंगे बन्द

बिहार सरकार ने 18 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान किया बन्द – शाम 7 बजे से 30 अप्रैल तक सभी दुकानें होंगे बन्द

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना ::

बिहार सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना को देखते हुए कहा है कि सरकार हर स्तर पर मुश्तैद है। जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन लोगों का टेस्ट किया जा रहा। जो पॉजिटिव पाय जा रहे हैं उन्हें उचित सेंटर पर भेजा का रहा है। शेष लोगों को जो सुविधा देनी है, सरकार उसे वो सारी सुविधाएं देगी।

ट्रेन से आने वाले लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 17 लोग पॉजिटिव पाये गये है। महाराष्ट्र से आने वाली सभी ट्रेनों पर सरकार विशेष नजर रख रही है।

बिहार सरकार ने 9 अप्रैल (शुक्रवार) को यह घोषणा किया है कि सभी स्कूल 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे। प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश के आलोक में 11-14 अप्रैल तक टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जायेगा।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के अनुसार, सभी दुकान अब शाम 7 बजे तक हीं खुलेंगे। सभी सिनेमाघरों में 50 फीसदी सीट तक टिकट बेचे जाएंगे। सभी पार्कों में मास्क का प्रयोग अनिवार्य रहेगा। राज्य में सभी धर्मिक स्थल बन्द रहेंगे।

सरकार के निर्देश के आलोक में,

सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों में कर्मियों और ग्राहकों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था जरूरी होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा। रेस्टोरेंट, भोजनालय और ढ़ाबा में निर्धारित संख्या के 25 फीसदी ही लोगों को ही बैठाया जाएगा।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 50 फीसदी बैठने की अनुमति रहेगी।

Related posts

Leave a Comment