जनपथ न्यूज़ :- जिले में सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली संस्था प्रांगण रंगमंच के कार्यों से प्रभावित होकर पटना के “ऑक्सीजन मैन” के नाम से ख्याति बटोरनेवाले गौरव राय ने मधेपुरा जिला के लिए 5 ऑक्सीजन सिलिंडर प्रांगण रंगमंच को सुपुर्द किया है. बिहार फाउंडेशन की मदद से गौरव राय पूरे बिहार में ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति करवा रहे हैं. प्रांगण रंगमंच का संकल्प है कि रक्त की कमी से किसी भी मरीज की जान न जाए, गौरव राय का भी संकल्प है कि कोई भी मरीज ऑक्सीजन की कमी के कारण अपनी जान न गँवाए. बुधवार को प्रांगण रंगमंच की मीडिया प्रभारी गरिमा उर्विशा को सुरक्षित अवस्था में 5 ऑक्सीजन सिलिंडर सुपुर्द कर दिया गया है. यह ऑक्सीजन सिलिंडर समाजसेवा में समर्पित है. किसी भी बीमारी से पीड़ित किसी मरीज को अगर आपात ऑक्सीजन चढ़ाने की जरूरत पड़े तो उस वक्त मरीज के परिजन प्रांगण रंगमंच की मीडिया प्रभारी एवं समाजसेविका गरिमा उर्विशा से संपर्क कर सकते हैं. जानकारी देते हुए अध्यक्ष संजय परमार ने बताया कि प्रांगण रंगमंच सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी जन सहयोग से बेहतर काम कर रहा है. ब्लड डोनर एप की सफलता के बाद अब प्रांगण रंगमंच जरूरतमंद लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का भी काम करेगा.
Related posts
-
छठ व्रतियों के बीच बांटी गई पूजन सामग्री
राजीव रंजन की रिपोर्ट पटना अशोक नगर रोड नंबर 2 कंकड़बाग में राजधानी क्लब के द्वारा... -
राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर राजीव रंजन प्रसाद को मिल रही है बधाई
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 04 सितम्बर :: पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा... -
पूर्व केन्द्रीय इस्पात मंत्री आर सी पी सिंह से मिला कमजीवी संघ
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 25 अगस्त :: जिसके चित्त में कभी भी किसी के प्रति अहितकर...