28 C
Patna
Sunday, April 27, 2025
spot_img

बिहटा के आनन्दपुर पंचायत और कटेशर पंचायत में शांतिपूर्ण हुआ मतदान

बिहटा के आनन्दपुर पंचायत और कटेशर पंचायत में शांतिपूर्ण हुआ मतदान

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 20 अक्तूबर ::

बिहटा के आनन्दपुर पंचायत और कटेशर पंचायत में 20 अक्तूबर (बुधवार) को हुए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। आनन्दपुर पंचायत के देवकुली में 14 बुथ बनाये गये थे। सभी बुथों के भ्रमण करने पर यह पाया गया कि सुबह में मतदान की गति धीमी थी परन्तु दोपहर होते-होते मतदान की गति तेज हुई और कमोवेश सभी जगह पर लगभग 50 प्रतिशत तक मतदाताओं की संख्या पहुचने लगी थी। देवकुली बुथ संख्या 2 पर प्रातः 10 बजे तक 180 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे वहीं बुथ संख्या- 11, 12, एवं 13 पर एक बजे तक 33 प्रतिशत मतदान हुए थे। बुथ संख्या-12 एवं 13 के मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार सिंह ने बताया कि मतदान क्षेत्र के अन्दर बहुत ही शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है लेकिन सड़क पर कुछ नौजवान लोग झुंड बनाकर एकत्रित थे जिसे पुलिस बल ने अलग कर दिया है, फिर भी मतदान में किसी तरह का कोई असर नहीं हुआ है और शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। वहाँ उपस्थित मतदाताओं से पृच्छा करने पर उन्होंने जो बाते बताई वे वहाँ के मजिस्ट्रेट द्वारा बतायी गयी बातों की सम्पुष्टि करता था।

मुसापुर, अमनावाद, कटेशर, हलखोलिया चक, पथलौटिया, पाली, कौरिया, तेहलनपुरा, पाण्डेयचक, बिन्दौल, परेव, मोहदीचक, डोगरा, घोड़ाटाप एवं बहपुरा स्थित बुथों पर भी भ्रमण किया गया। अपराह्न 4.30 बजे तक बुथ संख्या- 91 पर मतदाताओं ने सबसे अधिक मतदान का उपयोग किया, जिसकी संख्या-471 थी और मतदान चल रहा था।

सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण चल रहा था। जिसकी जानकारी बुथ पर मौजूद मजिस्ट्रेट/पीठासीन पदाधिकारी में बुथ संख्या- 12 एवं 13 विनय कुमार सिंह, बुथ संख्या- 10 के संजय कुमार, बुथ संख्या- 9 एवं 8 के राकेश रंजन, बुथ संख्या- 7 एवं 6 के महेश प्रसाद शर्मा, बुथ संख्या- 3 एवं 2 के बैजनाथ बैठा, बुथ संख्या-1 के जितेन्द्र कुमार, बुथ संख्या-14 के मनोज कुमार पाण्डेय, बूथ संख्या- 80 के संतोष कुमार दूबे, बूथ संख्या- 59 के गोपाल प्रियदर्शी, बूथ संख्या- 57 के अरूण प्रकाश, बूथ संख्या- 56 के मो0 सबदीर आलम, बूथ संख्या-55 के संतोष कुमार, बूथ संख्या- 90 के गिनिश कुमार झा, बूथ संख्या- 91 के अखिलेश कुमार झा, बुथ संख्या- 89 के रवीन्द्र कुमार, बूथ संख्या- 103 के दिनेश कुमार, बूथ संख्या- 112 के युधेश्वर राम, बूथ संख्या- 63 के ब्रजभूषण पाण्डेय, बूथ संख्या- 62 के ललीत प्रकाश राजू, बूथ संख्या- 64 के डॉ0 बालकान्त शर्मा, बूथ संख्या- 61 के बिनोद कुमार, बूथ संख्या- 60 के पशुराम प्रसाद, बूथ संख्या- 65 के राजेश कुमार, बूथ संख्या- 67 के नौसाद अहमद, बूथ संख्या- 82 के विजेन्द्र कुमार सिंह, बूथ संख्या- 81 के विमलेश्वर प्रसाद सिंह, बूथ संख्या- 21 के आदित्य कुमार, बूथ संख्या-47 के मनीष कुमार, बूथ संख्या- 29 के मो0 आलमगीर, बथ संख्या- 46 के सरयू प्रसाद, बूथ संख्या- 45 के लक्ष्मी नारायण, बूथ संख्या 45 के विक्की कुमार, बूथ संख्या- 48 के प्रमोद कुमार शर्मा एवं नीरज कुमार, बूथ संख्या- 49 के राधेश्याम ठाकुर, बूथ संख्या- 4 के मो0 आलम, बूथ संख्या- 19 एवं 20 के सोहन प्रसाद, बूथ संख्या- 17 के योगेन्द्र कुमार एवं बूथ संख्या- 16 के अनिल कुमार ने चल रहे मतदान की गतिविधियों से अवगत कराया।

मतदाताओं से किनके पक्ष में किस बूथ पर कैसा मतदान चल रहा है के संबंध में जब जानकारी चाहा, तो सारे मतदाताओं ने लगभग सभी बूथों पर कुछ भी बोलने से परहेज किया है। अब देखना है कि 22 अक्तूबर को होने वाली मतगणना में किसके भाग्य का फैसला होता और किसका नही होता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!