विद्युत करंट लगने से किसान की दुधारू पशु की मौत

विद्युत करंट लगने से किसान की दुधारू पशु की मौत

आगरा जनपद के जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गड़वार में अचानक खेत में घुसी किसान की दुधारू भैंस को कटीले तारों से विद्युत करंट लग गया। विद्युत करंट लगने से किसान के पास और भैंस की मौत हो गई। किसान ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी गांव गड़वार थाना जैतपुर की कीमती दुधारू भैंस रविवार की रात को दरवाजे पर से बंधी हुई थी। अचानक किसान की भैंस खूंटा तोड़कर पास के ही बाजरे के खेत में घुस गई जहां बाढ़ के लगे कटीले तारों दौड़ रहे विद्युत करंट लगने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार को सुबह भैंस का दूध निकाल ले आए किसान को भैंस बंधी हुई नहीं मिली। जिस पर उन्होंने तत्काल चारों तरफ तलाश किया तो पास के ही खेत में विद्युत करंट लगने के कारण भैंस मृत अवस्था में पड़ी मिली। जिससे किसान के परिजनों में हड़कंप मच गया। लोगों ने विद्युत पोल के पास जाकर देखा तो एक विद्युत केबल का तार टूट कर खेत की बाढ़ के कटीले तारों से टकरा रही थी। जिसके कारण तारों में विद्युत करंट दौड़ने से किसान के पशु भैंस की मौत हो गई। गरीब किसान ने प्रशासन से आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगाई है।

Related posts

Leave a Comment