पटना । मंगलवार की देर संध्या हुई वर्षा से राजधानी पानी-पानी हो गई। राजधानी के कई रिहायसी इलाके व निचले इलाके में जलजमाव हो गया।वहीं राजधानी के कई महत्वपूर्ण विभाग व कार्यालयों के परिसर में भी पानी जमा हो गया है।स्टेशन रोड, जीपीओ गोलंबर,जेपी गोलंबर, गांधी मैदान,कंकड़बाग आदि स्थानों में जलजमाव की स्थिति हो गई।मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक रुक -रुक कर वर्षा होने की बात कही गई है।
एक घंटे की वर्षा से पटना पानी-पानी
