जिले में सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देनेवाली संस्था प्रांगण रंगमंच के द्वारा आयोजित

जिले में सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देनेवाली संस्था प्रांगण रंगमंच के द्वारा आयोजित नाट्य कार्यशाला के चौथे दिन 1 आवर – एक प्रयास की जिलाध्यक्ष सह प्रांगण रंगमंच की सदस्य शिखा अग्रवाल ने बच्चों को सामाजिक सरोकारों से जुड़ने तथा सामाजिक कार्य करने के लिए जागरूक किया. समाज के प्रति एक निष्ठा रखने बातें कही जिससे हमारे समाज का विकास हो. उन्होंने कहा कि समाज के ही अभिन्न अंग कुछ राजनीति करने वालों को सामाजिक सरोकारों से कोई लेना-देना नहीं होता. वे केवल राजनीति से पद हथियाने और समाज को भ्रमित करने में लगे रहते हैं. ऐसे लोग किसी भी मुद्दे पर समाज में राजनीतिक माहौल बनाकर लोगों को भ्रमित करते रहते हैं. कार्यशाला के चौथे दिन शिखा अग्रवाल ने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम समाज के प्रति जागरूक होकर कार्य करें. चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, उद्योग का क्षेत्र हो, विधवाओं की सहायता, कैरियर गाइडेंस, विवाह समस्या, परिवाद-परिवेदना आदि क्षेत्र ही क्यों न हो.

हमें तन-मन-धन से सहयोग कर समाजसेवा करनी चाहिए. जैसे धर्मशालाएं, स्कूल-कॉलेज, छात्रावास, अस्पताल, वृद्धाश्रम आदि अनेक ऐसे कार्य हैं, जिसके लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना होगा. तभी समाज की उन्नति होगी और आनेवाली पीढ़ियों को सही मार्ग मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि समाज में कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो अपनी बच्चियों की शादी या तो कम उम्र में करवा देते हैं या अपनी बच्चियों से ज्यादा उम्र वाले व्यक्तियों से. जिससे अनेक परेशानियों एवं घटनाओं का सामना करना पड़ता है. चौथे दिन अध्यक्ष डॉ. संजय परमार एवं मीडिया प्रभारी गरिमा उर्विशा ने भी कार्यशाला में पहुंच कर बच्चों का हौसला बढ़ाया. मौके पर शिवांगी गुप्ता, सन्नी सिंह, नीरज कुमार निर्जल, कृष्णा, अनु प्रिया, अंशु कुमारी, ब्रजेश, मनोहर कुमार, मुस्कान अग्रवाल, डेविड कुमार, सुनीत साना सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Related posts

Leave a Comment