28.4 C
Patna
Friday, March 28, 2025
spot_img

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विधि विमर्श पत्रिका का ऑनलाइन लोकार्पण किया

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन धर्मनाथ प्र० यादव,पटना हाईकोर्ट एडवोकेट एशोसिऐशन के अघ्यक्ष व बिहार स्टेट बार कौंसिल के सदस्य,योगेश चन्द्र वर्मा, डा० शशि एस० किशोर, शहनाज फातमा , अधिवक्ता जनमोर्चा के अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने संयुक्त रूप सें विधि विमर्श पत्रिका का ऑनलाइन लोकार्पण किया। सोशल मीडिया सहित अन्य डिजिटल माध्यम से आम जनों को कानून की जानकारी देना ही विधि विमर्श का उद्देश्य है।
मौके पे धर्मनाथ प्र० यादव ने कहा वर्तमान समय में यह महसुस किया जा रहा था की विधि का अनुपालन जितना जरूरी है उससे ज्यादा इसे जानना जरूरी है। आम जनो के लाभ हेतु जो कानून वनाया जाता है, उसकी जानकारी के अभाव में वो लाभ से वंचित रह जाता है,इसलिऐ पत्रिका के माहयम से उन्हे जानकारी देना है। उन्होने पत्रिका के सम्पादक रणविजय सिंह एवं उनके पुरी टीम को इस सराहणीय कार्य हेतु बधाई दिया।
विधि विमर्श के सम्पादक रणविजय सिंह ने बताया कि लोगों के जबरदस्त उत्साह एवं मांग को देखते हुये पत्रिका को डिजिटल एवं ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लॉन्च कर दिया गया है । पत्रिका के सन्दर्भ में श्री सिंह ने कहा कि हिंदी एंव अंग्रेजी के द्विभाषी संस्करण में यह मासिक पत्रिका लोगों में कानून जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित की जा रही है । उन्होंने कहा कि विधि विमर्श मे सिनियर अधिवक्ताओं एंव अवकाश प्राप्त न्यायधीशों का एक मजबुत टीम बनाई जा रही है,इनके सुझावो से पत्रिका विधिक जागरूकता के क्षेत्र में नई क्रांति का सूत्रपात के साथ ही विधिक क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित करेगी । कार्यक्रम में पत्रिका की प्रंवध सम्पादक राजीव रंजन,उप संपादक शिवानंद गिरि,संयुक्त सम्पादक महेन्द्र कुमार विकल एवं कुलदीप नारायण दुबे ने समस्त सहयोगियों एंव समर्थकों का आभार प्रकट करते हुये सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!