पटना में एक दिन के बारिश से जल जमाव, नगर-निगम की खुली पोल

राकेश कुमार, पटना
मई 20, 2021

पटना में एक दिन के बारिश से जल जमाव, नगर-निगम की खुली पोल

पटना : राजधानी पटना में एक दिन की बारिश से शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। आज हुई बारिश ने आमजन को बड़ी राहत दी है, गर्मी और लू से लोग काफी परेशान थे लेकिन मॉनसून से पहले हुई आज की बारिश ने पटना नगर निगम की सारी तैयारियां पर पानी फेर दिया है। आज के एक दिन के बारिश से शहर में नगर निगम के उस दावे की पोल खुल गयी है जिसमें कहा गया था कि इस बार शहर में जलजमाव नहीं होगा।

 

पटना के पॉश इलाकों से लेकर आम इलाकों में पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। आप खुद अंदाजा सकते है की मात्र एक दिन की बारिश से ही शहर में जलजमाव हो गया तो मॉनसून आने पर होने वाली बारिश से पटना का क्या हाल होगा।

शहर के एक्जिविशन रोड, ठाकुर बाड़ी रोड, लोहानीपुर और करबिगहिया के इलाके में जलजमाव से जनजीवन प्रभावित हो गया है। मीठापुर बस स्टैंड की स्थिति और ज्यादा खराब है। वहां पूरा बस स्टैंड कीचड़ से भर गया।
गांधी मैदान इलाके में सड़कों पर पानी जम गया है। रेलवे स्टेशन के आस-पास नारकीय स्थिति हो गयी है। स्टेशन पर जाने में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। शहर के दुकानदारों और आम लोगों में निगम कर्मचारियों के लेकर काफी आक्रोश है।

सरकार और प्रशासन लगातार दावे कर रही है कि इस साल बारिश में जलजमाव की स्थिति नहीं होगी. लेकिन गुरुवार को हुई बारिश ने सभी दावों की पोल खोल दी है।

Related posts

Leave a Comment