पटना: कोरोना पीड़ित महिला की मौत, बेटी ने इलाज के दौरान सामूहिक दुष्कर्म का लगाया था आरोप

पटना/राकेश कुमार/मई 19, 2021

पटना: कोरोना पीड़ित महिला की मौत, बेटी ने इलाज के दौरान सामूहिक दुष्कर्म का लगाया था आरोप

पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार स्थित पारस अस्पताल के कोविड आईसीयू में भर्ती जिस महिला मरीज के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया गया था, उसकी बुधवार की सुबह मौत हो गई। बता दें कि पीड़िता की पुत्री ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अपनी मां के साथ गलत काम किये जाने का आरोप लगाया था। पारस हॉस्पिटल बिहार के नामी अस्पतालों में गिना जाता है। मृतका की पुत्री ने आरोप लगाया था कि अस्पताल के कुछ लोग आईसीयू में घुस गए और गलत काम करने लगे थे।

राजधानी के एक बड़े निजी पारस अस्पताल के आईसीयू में कोरोना से जंग लड़ रही महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया था। महिला की बेटी के आरोप के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद शास्त्रीनगर थाने की एक टीम अस्पताल पहुंची और महिला के परिजनों से पूछताछ की थी।

मृतका की बेटी ने बताया कि सोमवार को जब मैं अस्पताल पहुंची, तो मां ने इशारों में बताया कि उसके साथ रविवार की रात गलत काम हुआ है। रात में मेरे घर जाने के बाद आईसीयू में 3 से 4 लोग घुस गए और मेरी मां के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।” अस्पताल प्रबंधन ने इस पूरे मामले को बेबुनियाद और झूठा बताया है।

जानकारी शास्त्रीनगर थाने को दी गई है। पुलिस आरोप के आधार पर जांच कर रही है। हालांकि, मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

पटना पुलिस ने कहा कि अभी आवेदन नहीं मिला है, आरोप लड़की के द्वारा लगाया गया है. अस्पताल के अंदर पूछताछ चल रही है. सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है।”

Related posts

Leave a Comment