मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना (बिहटा), 01 सितम्बर ::
प्रखंड के सिकंदरपुर पंचायत के रामनगर गांव में राधे कृष्ण युवा कल्ब द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना जिला परिषद अध्यक्ष ज्योति सोनी ने की।
प्रतियोगिता में गांव के युवाओं ने भाग लिया, जिसको देखने के लिए गांव के बड़े बुजुर्ग महिलाएं काफी संख्या में एकत्रित थी।
उक्त अवसर पर गांव के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पटना जिला परिषद अध्यक्ष ज्योति सोनी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एकता, सद्भावना एवं समरसता का भाव उत्पन्न होता है।
मौके पर समाजसेवी राम ईश्वर एवं आयोजक मंडली में बिक्की, विवेक, दिलीप, संदीप, सुजीत, गोलु, विकाश सहित अन्य सहयोगी सदस्य उपस्थित थे।