रांची: बिहार चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में महागठबंधन (Mahagathbandhan) का साथ धीरे-धीरे कर घटक दल छोड़ते जा रहे हैं. आरएलएसपी और वीआईपी के बाद अब जेएमएम (JMM) ने भी बगावती तेवर दिखाए हैं और बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारी तैयारी थी कि बिहार महागठबंधन में आरजेडी के साथ मिल कर चुनाव लड़ें. हम चाहते थे कि बीजेपी को मिलकर बिहार में रोका जाए. राजनीति में परिस्थितियां बदल जाती है.
साथ ही उन्होंने कहा कि आरजेडी का आज का नेतृत्व पुरानी चीजों को याद नहीं रखना चाहता है. जेएमएम सम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि आरजेडी ने राजनीतिक मक्कारी की है. अपने संगठन के बूते बिहार में निर्णायक सीटों पर हम लड़ेंगे. हम जिस सीट पर लड़ेंगे, उस पर लड़ेंगे.
लालू यादव पर क्या बोली जेएमएम
आरजेडी को लेकर जेएमएम ने कहा है कि झारखंड में बुझे हुए आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में हमने दिया जलाने का काम किया है. हम लालू जी का सम्मान करते हैं और करते रहेंगे. लालू यादव सामाजिक न्याय और राजनीतिक भागीदारी की बात करते हैं.
किन सीटों से चुनाव लड़ेंगी JMM
जेएमएम ने साफ कर दिया है कि पार्टी झाझा, चकई, कटोरिया, धमदाहा, मनिहारी, पीरपैंती और नाथ नगर से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जेएमएम हर फेज में चुनाव लड़ेगी. आरजेडी को 144 सीट मुबारक को फिर भी हमें उन्हें हमारी जरूरत पड़ेगी क्योंकि बिहार में बहुकोणीय मुकाबला है. उन्होंने कहा है कि हमारे नेता बिहार में सामंजस्य बनाकर काम करेंगे.