बिहार के इन 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP, यहां देखें पूरी LIST

पटना: एनडीए (NDA) में सीट शेयरिंग पर आखिरकार सहमति बन गई है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होकर इसका औपचारिक ऐलान किया. उन्होंने घोषणा की है कि बिहार में जेडीयू 122 सीटों पर और बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, जेडीयू ने हम को 7 सीटें दी हैं जबकि जबकि बीजेपी वीआईपी को सीटें देंगी. 

वहीं, बीजेपी ने जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है उसकी लिस्ट जारी की है. इनमें बनमनखी, बाईसी, पूर्णिया, कटिहार, बलरामपुर, प्राणपुर, कोड़ा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, गौरा बौराम, अलीनगर, दरभंगा, 
हायाघाट, केवटी, जाले, औराई, बोचहा, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुण्ठपुर, बरौली, गोपालगंज, सिवान, दरौली, दरौंदा, गोरियाकोठी, बनियापुर, छपरा, तरैया, गरखा, अमनौर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया,रक्सौल से चुनाव लड़ेगी. 

इसके अलावा बीजेपी सुगौली, हरसिद्धि, गोविन्दगंज, कल्याणपुर, पिपरा, मधुवन, मोतिहारी,चिरैया, ढाका, रिगा,बथनाहा, परिहार, सीतामढ़ी,बेनीपट्टी,खजौली,विस्फी,मधुवनी,राजनगर,झंझारपुर, छातापुर, नरपतगंज, फारबिसगंज, जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज, किसनगंज, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, राघोपुर, पातेपुर, उजियारपुर, महोउद्दीननगर, रोसड़ा, बछवाड़ा, बेगूसराय, बखरी, बिहपुर, पीरपैंती, कहलगांव,भागलपुर, बांका
कटोरिया, मुंगेर, लखीसराय, बिहारशरीफ, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, विक्रम, बड़हरा, आरा, तरारी, शाहपुर,ब्रह्मपुर, बक्सर, रामगढ़, मोहनिया, भभुआ,चैनपुर, डेहरी, काराकाट, अरवल, गोह, औरंगाबाद, गुरुआ, बोधगया, गया टाउन, बजीरगंज,हिसुआ और जमुई से चुनाव लड़ेगी. 

आपको बता दें कि सीट शेयरिंग को लेकर आज पटना में बीजेपी- जेडीयू की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी और जेडीयू के नेता शामिल हुए.  प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी सांसद ललन सिंह, तथा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कृषि मंत्री प्रेम कुमार बिहार प्रभारी देवेंद्र फडणवीस एवं भूपेंद्र यादव शामिल हुए और दोनों दलों ने अपने-अपने सीटों की घोषणा की.

Related posts

Leave a Comment