सरकारी पैनल ने की सिफारिश- कोरोना संक्रमित मरीजों को रिकवरी के 6 महीने बाद ही लगवाना चाहिए वैक्सीन
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना ::
कोरोना संक्रमित होने बाले मरीजों को रिकवरी हो जाने के 6 महीने बाद ही वैक्सीन लगवाना चाहिए। सूत्रों के अनुसार सरकारी पैनल ने की है सिफारिश।
प्रायः कोरोना संक्रमित मरीजों द्वारा यह प्रश्न उठाया जाता रहा है कि कोरोना से रिकवरी होने के बाद वैक्सीन की डोज कब लेनी चाहिए? जिसे लेकर सरकारी पैनल ने अपनी सिफारिश दी है। जिसमें सरकारी पैनल का कहना है कि कोरोना मरीजों को रिकवर होने के 6 महीने बाद ही वैक्सीन की पहली डोज लेनी चाहिए।
कोवैक्सीन तैयार करने वाली कंपनी भारत बायोटेक को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से 2 से 18 साल की आयु के लोगों के लिए टीकों के दूसरे क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी भी दे दी गई है।
पैनल ने कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज के बीच अंतर को भी 12 से 16 सप्ताह तक करने की सिफारिश की है। इससे पहले यह अंतर 6 से 8 सप्ताह तक ही रखने की बात कही गई थी। पैनल ने यह सिफारिश ऐसे वक्त में की है, जब देश भर में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई में कमी देखने को मिल रही है।
कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर इससे पहले एक्सपर्ट्स ने सलाह दी थी कि उन्हें कम से कम एक महीने तक वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए।