बिहार में तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों में चुनाव प्रचार थमा

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 05 नवम्बर :: बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के मतदान के लिए तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार को थम गया।

बिहार में विधान सभा की कुल 243 सीट है । इन सीटों पर राज्य की महागठबंधन में घटक दलों में राजद-144, कांग्रेस- 70, सीपीआई (माले)- 19, सीपीआई- 6 और सी.पी.एम.- 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं NDA गठबंधन के घटक दलों में बीजेपी- 121 और जदयू+
लोजपा- 122 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अन्य गठबंधन दलों में, बसपा, रालोसपा..…आदि भी चुनाव मैदान में है।

बिहार में तीन चरणों में मतदान हो रहे है, जिसमें से प्रथम चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, द्वितीय चरण का 03 नवम्बर को 94 सीटों पर मतदान हो चुका है और तृतीय चरण का 07 नवम्बर शनिवार को 78 सीटों पर मतदान होगी। तीनों चरणों की मतगणना 10 नवम्बर को होना है।

तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगी। इस चरण में 1208 उम्मीदवार मैदान में हैं।

अंतिम चरण में महागठबंधन से राजद 46, कांग्रेस 25, सीपीआई (माले) 5 और सीपीआई 2 सीटों पर जबकि, NDA से जदयू 37, बीजेपी 35 , वीआइपी 5 और हम 1 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। AIMIM (ओवेसी की पार्टी) ने भी करीब दो दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

मतदाताओं को लुभाने के लिए अंतिम चरण में सभी राजनीतिक दलों द्वारा धुंआधार आरोप-प्रत्यारोप एक दूसरे दलों पर लगा रहे हैं। अबतक सम्पन्न दो चरणों के मतदान में सभी दलों में जदयू के बशिष्ट नारायण सिंह, राजद के जगदानंद सिंह, भाजपा के डॉ संजय जायसवाल और कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला अधिक सीट मिलने की दावा कर रहे हैं।

अंतिम चरण में राज्य के 15 जिलों में चुनाव होंगे जिसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिला शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment