उत्तम स्वास्थ्य खानपान, शिक्षा बच्चों में जरूरी- डीआरएम

उत्तम स्वास्थ्य खानपान, शिक्षा बच्चों में जरूरी- डीआरएम

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना (खगौल), 21 सितम्बर ::

यूथ होस्टल्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया, बिहार राज्य शाखा और पाटलिपुत्र ईकाई की ओर से नेशनल कमिटी के दिशा-निर्देश में “विश्व शांति दिवस” के अवसर पर दानापुर जंक्शन के नजदीक स्थित जगजीवन स्टेडियम के पास अनाथ बच्चों के बीच और आर्यभट्ट की भूमि के चक्रदाहा के पास झोपड़पट्टी बस्ती के बच्चों के बीच पौष्टिक आहार, फल, अण्डा एवं दुग्ध का वितरण किया गया।

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तम स्वास्थ्य खानपान शिक्षा एवं साफ-सफाई यह सभी चीजें एक मानव के लिए अति आवश्यक होता है ताकि एक स्वस्थ मनुष्य का निर्माण हो सके। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए इस संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मोहन कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर एवं डॉक्टर नेहा ने कहा गरीब और अनाथ बच्चों में कुपोषण के प्रति लोगों को जागरूक होना होगा l

उन्होंने बताया कि पौष्टिक फल वितरण के पीछे संस्था का उद्देश्य सामाजिक संस्थाओं को पौष्टिक खाद्य पदार्थ वितरण के प्रति जागरूक करना है। ताकि ऐसे बच्चों को समय समय पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा पौष्टिक आहार मिलता रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरीय मंडल क्रमिक अधिकारी सुजीत सिंह, डॉ अनिल, डॉक्टर गौतम भारती, सेभ इंटरनेशनल के के सी मल्होत्रा लायंस क्लब ग्राउंड के अध्यक्ष रामजी सिंह सागरिका राय यूथ हॉस्टल के सदस्य संगीता सिन्हा, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार गुप्ता, चन्द्र शेखर भगत, चंदू प्रिंस, राजेश कुमार, प्रियदर्शी कुमार, राजकुमार, रजनीश कुमार, नवीन सैनी, अशोक नागवंशी, अनीता देवी, ममता, मंजुली, अनु कुमारी, नीलकमल, अंकित कुमार, रूपम कुमारी उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *