पटना :: थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में गुरुवार को घरेलू कलह से आहत अधेड़ ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक बिंदा यादव के 50 वर्षीय पुत्र सिकन्दर यादव उर्फ मुन्ना है। सूचना पाकर मौके पर आई पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। कमरे का नजारा देख परिवार हैरान रह गया परिजनों ने बताया कि घरेलू कलह से आहत हो अधेड़ कमरे में बंद होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। देर तक दरवाजा नहीं खुला तो लोग बाहर से आवाज देने लगे। अंदर से प्रतिक्रिया नहीं होने पर दरवाजा तोड़ा गया। कमरे का नजारा देख परिवार हैरान रह गया। अधेड़ की लाश फंदे पर लटकी थी। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है।
कलह से आहत अधेड़ ने फांसी लगा की खुदकुशी
