राकेश कुमार
बिहार में कोरोना के रफ़्तार में आई कमी, पांच दिनों बाद नए केसों की संख्या 12 हजार से नीचे आई, मिले 11259 नए मरीज::
पटना : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लॉक डाउन की घोषणा की गयी है। इसका असर कोरोना के नए मामलों पर देखने को मिल रहा है। अब धीरे धीरे कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए आंकड़े के मुताबिक राज्य में कुल 11259 नए केस मिले हैं। पटना जिले से भी रविवार को राहत की खबर आई है। तीन दिनों बाद पटना से अपेक्षाकृत कम संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना से रविवार को 1646 संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13364 लोगो ने जीत हासिल की है। अभी राज्य में रिकवरी रेट 80.71 प्रतिशत है।
अन्य जिलों की बात करें तो गया और बेगूसराय जहां से पूर्व में बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे थे वहां भी नए मामलों में कमी आई है। गया से आज 451 और बेगुसराय से 565 पॉजिटिव मिले। औरंगाबाद 592, भागलपुर में 372, वैशाली में 481 और पूर्वी चंपारण में 578 नए मरीज मिले हैं।
बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है और एक्टिव केस की संख्या 1,12,976 से घटकर 1,09,190 हो गयी है। वहीँ रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि विगत 24 घंटे में कोरोना से 67 लोगों की मौत हुई है। इसके पूर्व शनिवार को 76 लोगो की जान संक्रमण की वजह से गई थी।