कोरोना को हराने के लिए सरकार और प्रशासन की मदद करें… एपी पाठक
भारत सरकार के पूर्व नौकरशाह , बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक और नेक्स जेन एनर्जिया के एमडी एपी पाठक ने बताया की चंपारण ने संक्रमितों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई हैं। गांवों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है इसलिए लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करा लेनी चाहिए।
साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि लोग कोविड गाइडलाइंस का पालन करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नियमित मास्क पहने एवम हाथों को सेनेटाइज करें ।
कोरोना को हराने के लिए लोगों को सरकार और प्रशासन की मदद करना चाहिए तथा साथ ही सड़कों पर बेवजह नहीं निकलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि 18+ के लोगों को वैक्सीनेशन की रफ्तार थोड़ी धीमी है इसलिए सरकार और प्रशासन को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन स्लॉट की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए।
साथ ही उन्होंने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि युवा इस महामारी मे खुद वैक्सीन लें और दूसरों को प्रेरित करें साथ ही कोरोना वॉरियर बनके समाज को सुरक्षित रखने में मदद करें।
साथ ही उन्होनें निजी क्लीनिकों से उदार ईलाज व्यवस्थत अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि निजी क्लीनिकों और नर्सिंग होम में मरीजों को ईलाज में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सबको इस वक्त मानवता और इंसानियत बचाने किए मिलकर काम करें।
श्री पाठक ने कहा कि बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ता इस महामारी में लोगों की जमीनी स्तर पर सेवा कर रहें और सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई हैं।