बाबु धाम ट्रस्ट संरक्षित ग्राम सेवा समिति करती है ग्राम स्तर पर समस्या समाधान –अजय प्रकाश पाठक

 

धाम ट्रस्ट द्वारा गठित ‘बाबु धाम ग्राम सेवा समिति’ जो अजय प्रकाश पाठक , भूतपूर्व एडीजी भारत सरकार द्वारा संरक्षित कमिटी है वो बड़गो सहित पूरे पंचायत में बहुत अच्छा काम कर रही हैं।

महूई पंचायत में बड़गो सहित जितने भी विवाद होता है उसका समाधान बाबु धाम ट्रस्ट सेवा समिति करती हैं।किसी का जमीन संबंधी विवाद हो,लेन देन का विवाद हो,आपसी मनमुटाव हो या कोई झगड़ा या फसल नुकसान का विवाद सबका समाधान शांतिपूर्वक बाबु धाम ग्राम सेवा समिति करते आ रही हैं।

जिले के एकमात्र यह ऐसा सेवा समिति है जिसके स्थापना से आजतक कोई परिवाद थाना में नहीं जाता। यह अपने आप में जिले में एक नमूना है।

भारत सरकार के पूर्व एडीजी अजय प्रकाश पाठक के संरक्षण में यह समिति काम करती है।कोई बड़ा विवाद होता है तो श्री पाठक प्रशासनिक पदाधिकारियों से भी अवगत होते है ऑर समन्वय स्थापित करके समाधान करते हैं।

चूंकि ग्राम बड़गो श्री पाठक की जन्मस्थली है तो श्री पाठक इसको अपने दिल में स्थान देते है ऑर यहां की सारी समस्याओं को अपना समस्या समझते हैं।

नली गली विवाद हो या किसी रास्ता अतिक्रमण का विवाद हो बाबु धाम सेवा समिति श्री पाठक के संरक्षण में काम करते रहती हैं।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अभी तक लगभग 150 मामलों का निष्पादन सेवा समिति ने किया हैं।जिनमें दलितों ,वंचितों ऑर महिलाओं का मामला हैं।

ये सर्वविदित है कि बाबु धाम ट्रस्ट पूरे जिले में व्यापक रूप से सामाजिक ऑर जनहित का कार्य करते रहती हैं।परन्तु ये ग्राम बड़गो ऑर महुइ पंचायत के परिवादी मामलों की निपटारा के उद्देश्य से गठित ये संघर्ष समिति बहुत बेहतर काम करती हैं।

बताते चले कि रामनगर थाना का यह एक मात्र ऐसा ग्राम है जहां से कोई शिकायत थाने तक ज्यादा नहीं जाती ।

इस संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र पाठक ऑर सचिव श्री बाबुमन पाठक है।ये ट्रस्ट में अन्य 24 सदस्य है जिनमें सेठ राम,अर्जुन साह,विश्वनाथ यादव, प्रीत महतो व हर जात, संप्रदाय ऑर विचारों के लोग है।

इस समिति के संरक्षक श्री अजय प्रकाश पाठक बराबर इसके द्वारा किए कार्यों ऑर समस्याओं के प्रति उठाए गए कदमों के बारे में हमेशा अवलोकन ऑर निगरानी करते रहते हैं।

आज समाज को ऐसे ही संगठन की जरूरत है जो समाज को नई दशा दें।

समाज में हो रहे अपराधों ऑर मनमुटाव को कम करे ऑर ये काम बाबु धाम ट्रस्ट ग्राम सेवा समिति बख़ूबी करती हैं।

Related posts

Leave a Comment