सोनम वर्मा की देवी गीत “अबकी हमरो के दशहरा घुमाई ए राजा जी” होगा पंडाल का आकर्षण
पटना- कोरोना काल के बाद दशहरा के हर पंडाल में सूपर सिंगर ‘सोनम वर्मा’ की देवी गीत “अबकी हमरो के दशहरा घुमाई ए राजा जी” धूम मचाने वाली है. ख़ास बात यह है कि इस बार सोनम वर्मा के गाये दो गीतों का आकर्षण बिहार-यूपी और बंगाल के हर पंडाल में दिखने वाला है.
बता दें कि गायिगा सोनम वर्मा की नई देवी गीत “अबकी हमरो के दशहरा घुमाई ए राजा जी” जल्द ही बाजार में आने वाली है जो इस बार के दशहरा पंडालों का मुख्य आकर्षण रहेगा. इसके गीतकार हैं अर्जुन अनमोल एवं आरवा ग्रुप और संगीत दिया है सोनू आजाद ने.
वर्तमान समय की भोजपुरी इंडस्ट्री में सोनम वर्मा एक उभरता सितारा है जो धीरे-धीरे सूपर सिंगर के तौर पर स्थापित हो रही है. सोनम ने कई हिट गाने गाये हैं जिसके कई दीवाने श्रोता हैं. सोनम वर्मा मूल रूप से दरभंगा की रहने वाली है जिसका पूरा जीवन अपने परिवार के साथ मुंबई में बीता है जहां से उसने गायिकी के क्षेत्र में अपना कैरियर शुरू किया और सफलता की ओर बढ़ रही है.