21 सितंबर से कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल आंशिक रूप से खुलेंगे

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना 20 सितम्बर :: भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा गतिविधियों की चरणवार अनलॉकिंग के क्रम में कक्षा-9वीं से 12वीं तक के सरकारी एवं निजी स्कूल 21 सितंबर से आंशिक रूप से खुलेंगे।
शिक्षक नियमित रूप से स्कूलों में उपलब्ध रहेंगे लेकिन नियमित रूप से क्लासेस नहीं होगी । विद्यार्थी किसी भी विषय पर शिक्षक से मार्गदर्शन लेने के लिए अपने अभिभावक की अनुमति से पूर्ण रूप से ऐहतियात बरतते हुए स्कूल में आ सकते हैं।
कोविड संक्रमण से बचाव के लिए स्कूलों को सरकार द्वारा जारी की गई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का सख्ती से पालन करते हुए विद्यार्थी और शिक्षक के बीच परस्पर संवाद छोटे-छोटे समूह में पर्याप्त समय के अंतराल से करना होगा।शिक्षक एवं विद्यार्थी 6 फीट की शारीरिक दूरी, फेस-कवर या मास्क का उपयोग, बार-बार साबुन से हाथों को धोना अथवा सेनेटाइज करने जैसे उपायों का अनिवार्यतः पालन करेंगे।
विद्यालय में कोविड-19 के निवारक उपायों संबंधी पोस्टर्स/स्टेंडीज प्रदर्शित किए जाएंगे। आगंतुकों का प्रवेश सख्ती से प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट जोन में विद्यालय खोलने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही कंटेनमेंट जोन में निवासरत विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल में आने की अनुमति नहीं होगी।
स्कूल के प्रवेश-स्थान पर हाथ की स्वच्छता के लिए सेनेटाइजर, डिस्पेंसर और थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था रखनी होगी। स्कूल में केवल कोरोना नेगेटिव व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। विद्यार्थियों की भावनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिक्षक और स्कूल स्वास्थ्य कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *