सरकार की चाल,किसान हो जाएं बेहाल-मंजूबाला पाठक

manju_bala

बिहार महिला काँग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा है कि सरकार ने हमारे किसान भाइयों के साथ धोखा करते हुए संसद में एक दो नही बल्कि तीन एन्टी फार्मर बिल पास कर दिए।इस बिल के अनुसार अब किसानों की फसल के अनुसार मंडी के अलावा कोई भी किसानों के उत्पादों को औने पौने दामों में खरीद सकेगा।इसके अलावा किसानों को कॉन्ट्रैक्ट के चक्कर मे फंसा कर कॉरपोरेट हाउसेज उनकी जमीन और फसल दोनों ले लेगी।पूरे देश मे इसके खिलाफ किसानों में आक्रोश है।
बता दे कि पिछले दिनों तीन बिल पास किये गए जिनके अनुसार किसान मंडी के अलावा कही भी अपना अनाज बेंच सकेगा।इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के नाम से भी एक बिल पास किया गया है।जिसके अनुसार किसान किसी भी व्यापारी से फसलों का कॉन्ट्रैक्ट कर सकेगा और अनाज व्यापारी को देना होगा।इसके विरोध में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने इस्तीफा भी दे दिया।
मंजूबाला पाठक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा सरकार कॉर्पोरेट को लाभ पहुचाने के लिए ऐसा कर रही है।छोटे किसानों को तबाह करना चाहती है सरकार।कांग्रेस ने संसद में इसका पुरजोर विरोध किया और अब सड़क पर भी कांग्रेस इसका विरोध करेगी।मंजूबाला पाठक ने हरसिमरत कौर की तारीफ करते हुए कहा ऐसे काले कानून के विरोध में श्रीमती कौर का इस्तीफा क़ाबिल ए तारीफ है।हम सब अपने किसान भाइयों के साथ है।किसान हमारे अन्न दाता है उनके लिए कांग्रेस अपनी पूरी शक्ति लगा देगी।

मंजूबाला पाठक ने बिहार वासियो से अपील की कि इस बार के चुनावों मे इस निरंकुश सरकार को उखाड़ फेकिये।किसान भाइयों से अपील की कि इस बार सत्ता परिवर्तन के लिए आप आगे आइए।पूंजीपतियों की इस सरकार को सबक सिखाना जरूरी हो गया है।इनको इन चुनावों बता देंगे कि लोकतंत्र में धनबल से बड़ा जनबल होता है।

Related posts

Leave a Comment