80 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने की कवायत शुरु

train

पटना, 08 सितम्बर :: रेलवे बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 12 सितंबर से रेलवे 80 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने पर विचार कर रही है। इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन 10 सितंबर शुरू हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार, कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन से प्रभावित रेलवे का परिचालन, अब धीरे-धीरे पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में करीब 230 विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि ये ट्रेनों का परिचालन पहले से चल रही विशेष ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी। कोरोना महामारी की वजह से अभी केवल कोरोना स्पेशल ट्रेनों का ही परिचालन किया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि कोविड 19 के कारण रेल यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। शारीरिक दूरी और स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा है। वातानुकूलित कोचों में चादर तकिये, कंबल आदि देना बंद कर दिया गया है। एसी का तापमान 25 डिग्री सेल्शियस रखा जा रहा है। पेंट्री कार भी बंद कर दी गई है। यात्रियों के लिए पैक्ड फूड उपलब्ध कराया जा रहा है। यात्रियों को स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच के बाद ही आने दिया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment