स्पर्श रहित तरीके से बोटिंग की व्यवस्था पर होगी विचार

जितेंद्र कुमार सिन्हा

पटना, बूथ पर वोटर्स की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिहार विधान सभा आम चुनाव में वोटर्स किसी वस्तु के संपर्क में आए बिना बोटिंग कर सके इस पर विचार किया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वोटर्स को अंगुली में इंक लगाने के लिए डिस्पोजेबल सीरिंज से इंक लगाने पर विचार कर रही है। पोलिंग ऑफिसर्स और वोटर्स के बीच कोरोना संक्रमित से बचाव के लिए शीशे की दीवार बनाने पर भी विचार कर रही है।

कोरोना संक्रमण की अवधि में,
बिहार जैसे बड़े राज्य में इस वर्ष माह अक्टूबर- नवम्बर में होने वाली बिहार विधान सभा आम चुनाव चुनौतीपूर्ण होगी।

सूत्रों के अनुसार, बूथों पर सोशल डिस्टेंशिंग पालन कराना, वोटर्स और पोलिंग पदाधिकारियों एवम् कर्मियों के बीच का सोशल डिस्टेंशिंग, वोटर पंजी पर वोटर्स से हस्ताक्षर कराना, ईवीएम को सैनीटाईज बार बार करना, प्लास्टिक सामग्रियों का इस्तेमाल नहीं करना, इन सभी बिंदुओं पर विचार किया जाना है।

कोरोना संक्रमण काल में होने वाली आम चुनाव देश में पहली चुनाव होगी। इसलिए बिना ईवीएम छुए वोटर्स कैसे बोटिंग कर सके इससे संबंधित सभी बिंदुओं पर विचार किया जाना है।

Related posts

Leave a Comment