राज्य के सभी जिलों में कोरोना के केस में लगातार बढ़ोतरी

संदीप कुमार की रिपोर्ट

बिहार में कोरोना का केस जुलाई माह में 15 हजार के आंकड़े को पार कर गया।राज्य के सभी जिलों में कोरोना के केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
खास कर पटना जिले में स्थिति गंभीर बनती जारही है।
राजधानी के सभी मुख्य अस्पताल कोरोना मरीज से भर गए हैं।सरकार ने कोरोना से निपटने के सभी अधिकार जिले के डीएम को दे रखा है।हालात को देखते हुए जुलाई माह में प्रदेश के आधे जिले में एक सप्ताह का लोकडॉन लग चुका है।पटना के जिलाधिकारी ने दस जुलाई से लेकर सोलह जुलाई तक लोकडॉन लगाने के आदेश दे दिए हैं।जानकारों का मानना है कि पटना में लोकडॉन लगाने का निर्णय विलंब से लिया गया।समय की मांग को देखते हुए लोकडॉन का फैसला जिलाधिकारी को कुछ दिन पूर्व ही ले लेना चाहिए था।कुछ लोगों का मानना है कि एक सप्ताह के लोकडॉन से स्थिति नियंत्रण में नहीं आने वाली है।अगर और ज्यादा कोरोना के मामले बढ़े तो यह प्रशासन के लिए चिंता का सबब बन सकता है।क्यों कि राजधानी समेत अन्य जिलों में स्वास्थ्य सुविधा सीमित है ।
वहीं कई अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं।
ऐसे में लोकडॉन की समय अवधि पर सरकार को बढ़ाने पर विचार करना चाहिए ।मालूम हो कि विश्व के प्रमुख वैज्ञानिकों ने हाल ही में डब्लूएचओ को चेताया है की कोरोना का वायरस हवा में तेजी से फैल सकता है।जिसके बाद से आम से लेकर खास तक के माथे परचिंता की लकीर साफ देखी जा सकती है।

Related posts

Leave a Comment